पटना: नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल और बिहार विधान परिषद के सभापति के बीच सोमवार को बैठक बेनतीजा रही. बैठक में शिक्षा मंत्री पीके शाही के नहीं रहने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. अब शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में आठ अप्रैल को फिर से बैठक होगी. आज बैठक के बेनतीजा रहने पर नियोजित […]
पटना: नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल और बिहार विधान परिषद के सभापति के बीच सोमवार को बैठक बेनतीजा रही. बैठक में शिक्षा मंत्री पीके शाही के नहीं रहने के कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. अब शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में आठ अप्रैल को फिर से बैठक होगी.
आज बैठक के बेनतीजा रहने पर नियोजित शिक्षक आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गये हैं. उन्होंने एलान किया है कि आठ अप्रैल की बैठक में वेतनमान की घोषणा नहीं की गयी, तो नौ अप्रैल से सूबे के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
इस दौरान स्कूलों के साथ ही प्रखंड व जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालयों में भी तालाबंदी की जायेगी और यह तालाबंदी वेतनमान देने की घोषणा होने तक जारी रहेगी. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कार्यालय में सोमवार को नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक हुई. बैठक में विधान पार्षदों ने अनशन कर रहे शिक्षकों से अनशन वापस लेने की अपील की. इसके बाद रात आठ बजे स्कूली बच्चों ने जूस पिला कर 23 मार्च से आर ब्लॉक चौराहे पर आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों का अनशन तुड़वाया. अनशन तोड़ने के बाद बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि आठ अप्रैल की बैठक असफल रहती है, तो नौ अप्रैल से स्कूलों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. साथ ही जिला व प्रखंडों के जिला कार्यालयों में भी कामकाज ठप कर बंद करवाया जायेगा.
बैठक के बाद जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने बताया कि बैठक में शिक्षा मंत्री के शामिल नहीं होने के कारण अगली बैठक आठ अप्रैल को करने का निर्णय किया गया. यह बैठक शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में होगी. सोमवार को विधान परिषद् में हुई बैठक में शिक्षक संगठनों के प्रतिनधियों के अलावा स्नातक विधान परिषद् क्षेत्र के सदस्यों नीरज कुमार, संजीव कुमार सिंह, प्रो नवल किशोर यादव, केदार नाथ पांडेय, संजीव श्याम सिंह, संजय कुमार सिंह (दो), दिलीप कुमार चौधरी, देवेश चंद्र ठाकुर, मदन मोहन झा के अलावा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी. माध्यमिक , प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी के अलावा विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.