Advertisement
भोजपुर से गेहूं लोड कर लापता ट्रक बिहटा में बरामद
बिहटा: सोमवार को बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर भोजपुर से गेहूं लाद कर लापता हुए ट्रक को बरामद कर लिया. जब पुलिस ने ट्रक बरामद किया , तो खाली था. ट्रक जब्त होने के बाद की कहानी ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है. […]
बिहटा: सोमवार को बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर भोजपुर से गेहूं लाद कर लापता हुए ट्रक को बरामद कर लिया. जब पुलिस ने ट्रक बरामद किया , तो खाली था. ट्रक जब्त होने के बाद की कहानी ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है.
पकड़े गये ट्रकचालक के साथ-साथ उसके मालिक ने ट्रक पर गेहूं लादने की बात से सीधा इनकार कर दिया, जबकि ट्रांसपोर्टर और गेहूं व्यवसायी गेहूं इसी गाड़ी पर लादने की बात पर अड़े हुए थे . इस बाबत मलियाबाग के जय मां दुर्गा ट्रांसपोर्ट के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि तीन अप्रैल को ट्रक उनके पास बालू लेकर पहुंचा था. चालक ने लौटने के क्र म में भाड़ा के बारे में पूछा, तो उसे दानापुर के बांके बिहारी मिल में गेहूं ले जाने की बात बतायी . इसके बाद उसने ट्रक पर गेहूं व्यवसायी राजू सिंह रोहतास के इंदौर निवासी का 360 बोरा गेहूं लदवा दिया, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख थी.
गेहूं दूसरे दिन दानापुर पहुंचना था, लेकिन जब चालक नहीं पहुंचा, तो हमने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, तो उसने ट्रक खराब होने की बात बतायी. इसके बाद कहा कि अगले दिन गेहूं पहुंचा देंगे, लेकिन अगले दिन भी ट्रक नहीं पहुंचा. जब ड्राइवर के नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी , तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. काफी मशक्कत के बाद छानबीन करते हुए बिहटा पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
इस मामले में ट्रक मालिक बंधु छपरा के रहनेवाले जितेंद्र शर्मा ने बताया की उनकी गाड़ी कभी गेहूं लादने गयी ही नहीं .यही बात चालक तारकेश्वर यादव व खलासी प्रमोद कुमार बता रहा हैं. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए फिलहाल मोबाइल नंबर का सीडीआर मंगवाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement