24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्यों नहीं है सभी ब्लॉक में कनेक्टीविटी?

– प्रभात इंपैक्ट : शनिवार को प्रकाशित हुई थी खबर-वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करानेवाली कंपनी बी स्वान को मिली नोटिस संवाददाता, पटना पटना जिले के सभी ब्लॉक में कनेक्टिविटी क्यों नहीं है? कनेक्टिविटी नहीं रहने के कारण कई प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं हो पा रही है. काम पूरा करने की मियाद जब काफी […]

– प्रभात इंपैक्ट : शनिवार को प्रकाशित हुई थी खबर-वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध करानेवाली कंपनी बी स्वान को मिली नोटिस संवाददाता, पटना पटना जिले के सभी ब्लॉक में कनेक्टिविटी क्यों नहीं है? कनेक्टिविटी नहीं रहने के कारण कई प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं हो पा रही है. काम पूरा करने की मियाद जब काफी पहले पूरी हो गयी है, तो आखिर क्यों यह पूरा नहीं हो सका. जब प्रभात खबर ने अटेडेंस बनाने के आदेश के बुरे हश्र की पड़ताल करते हुए कई प्रखंडों में वीसी की सुविधा नहीं होने का सवाल उठाया, तो पटना जिला प्रशासन ने बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क यानी बी स्वान को कुछ इसी प्रकार शोकॉज भेजा. बी स्वान को भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि दो प्रखंड घोसवरी व बेलछी में क्यों आज तक कनेक्टिविटी नहीं की गयी? इसके साथ ही पटना सदर व फुलवारी में भी वीसी सेंटर नहीं शुरू हुआ है. ऐसा किन परिस्थितियों के कारण हुआ? डीएम के आदेश का नहीं हो रहा था पालन डीएम के बीडीओ-सीओ द्वारा दस बजे अटेंडेंस बनाने के आदेश का पालन नहीं हो पा रहा था. लगातार दूसरे आदेश के बाद जब हमने उसके हश्र की पड़ताल की थी, तो पता चला कि 23 प्रखंड में से महज दस प्रखंडों से ही जिले का सीधे जुड़ाव हो पा रहा है. चार प्रखंडों धनरूआ, बेलछी, पटना सदर व फुलवारीशरीफ प्रखंड से कोई कनेक्टिविटी नहीं है. वहीं,मसौढ़ी व नौबतपुर प्रखंड में तकनीकी समान की चोरी हो गयी है. इसके कारण वहां से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें