27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर : निहोरा

पटना. जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और यह देश के कई राज्यों से बेहतर है. मसौढ़ी में आरटीआइ एक्टिविस्ट की हत्या निंदनीय और दुखद है. इसकी नियमानुसार जांच पड़ताल हो रही है. इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे भाजपा […]

पटना. जदयू के प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है और यह देश के कई राज्यों से बेहतर है. मसौढ़ी में आरटीआइ एक्टिविस्ट की हत्या निंदनीय और दुखद है. इसकी नियमानुसार जांच पड़ताल हो रही है. इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं को नहीं भूलना चाहिए कि उनकी पार्टी के शासन वाले राज्यों महाराष्ट्र व गुजरात में अपराध के आंकड़े आसमान छू रहे हैं . इन दोनों राज्यों में तो संगठित अपराध ने आम लोगों का जीवन नरक कर दिया है. इन दोनों राज्यों में व्यवसाय करने के लिए जरूरी है अपराधियों को हफ्ता पहुंचाना, नहीं तो जान-माल का नुकसान झेलना. इसी तरह भाजपा शासित मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की शह पर हुए व्यपमं घोटाले को कौन नहीं जानता. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उद्योगपतियों व व्यापारियों के हितों की चिंता करने वाली भाजपा को जनता से कोई मतलब नहीं है. वे समझते हैं कि कॉरपोरेट से मिलने वाले भारी-भरकम चंदे से वे जनता को वोट खरीद ही लेंगे. मगर इस बार बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी और उन्हें आइना दिखा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें