किसानों की चिंता नहीं कर सरकार कारपोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि किसानों के मुद्दों को लेकर ही आम आदमी पार्टी द्वारा छह अप्रैल को प्रदेश भर में किसानों के हित में प्रदर्शन किया जायेगा.
मुजफ्फरपुर में जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है. आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन की मजबूती है. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का जो आदेश होगा उसी के तहत चुनाव लड़ने पर विचार किया जायेगा. मौके पर आप नेता गंगा विशुन, संदीप कुमार, सन्नी कुमार, राजनारायण कुमार, देशराज, अक्षय लाल, रवि कुमार, इतेश केसरी, इंद्रजीत कुमार राजन राज, प्रिंस राज, अजय कुमार आदि मौजूद थे.