28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जालान शॉप में वैवाहिक साड़ी महामेला शुरू-विज्ञापन

फोटो पटना. लगन को देखते हुए कंकड़बाग मेन रोड व जगदेव पथ स्थित जालान शॉप में वैवाहिक साड़ी महामेला शुरू हो गया है. जालान शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि खरीदारी पर विशेष छूट व सुनिश्चित उपहार की योजना भी है. महामेला के लिए साडि़यों की नयी रेंज राजकोट, बरेली, हैदराबाद, मेरठ, […]

फोटो पटना. लगन को देखते हुए कंकड़बाग मेन रोड व जगदेव पथ स्थित जालान शॉप में वैवाहिक साड़ी महामेला शुरू हो गया है. जालान शॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि खरीदारी पर विशेष छूट व सुनिश्चित उपहार की योजना भी है. महामेला के लिए साडि़यों की नयी रेंज राजकोट, बरेली, हैदराबाद, मेरठ, रामपुर, लखनऊ, फरूखाबाद सहित लगभग 20 शहरों की साडि़यां लायी गयी है. 40,000 रुपये तक की साडि़यां उपलब्ध है. लेन-देन के लिए कामदार साडि़यां 200-400 रुपये में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि 2,000 रुपये की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार है. 5,000 रुपये पर स्मार्ट कार्ड, 10,000 से 19,999 रुपये पर एक फीसदी कैश बैक, 20,000 से 49,999 रुपये की खरीदारी पर 1.5 फीसदी कैश बैक, 50,000 से 99,999 रुपये पर दो फीसदी कैश बैक, एक लाख से 1,49,999 पर तीन फीसदी कैश बैक व इससे अधिक की खरीदारी पर चार फीसदी कैश बैक अथवा एक कपल के लिए दार्जिलिंग टूर दिया जा रहा है. मौके पर महाप्रबंधक रूपा जालान भी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें