संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी सरकार में नहीं है, लेकिन उनको सरकार में जो काम हो रहा है उसकी जानकारी खूब रहती है, लेकिन वह नकारात्मक रूप में रहती है. सुशील मोदी ने अपनी राजनीति को नकारात्मक रूप में ही ढाल लिया है और इनकी निगेटिविटी की शिकार भाजपा हो रही है. अब भाजपा के नेताओं में सुशील मोदी की वजह से सकारात्मक ऊर्जा का विकास ही हो पा रहा है. कृषि रोड मैप नीतीश कुमार की दूर दृष्टि की एक बेहतर सोच है. इससे आनेवाले समय में राज्य में खुशहाली आयेगी. नीतीश कुमार ने यह रोड मैप आज के लिए नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की सुरक्षा के लिए बनाया है. नीतीश कुमार का सपना है कि देश की हर थाली में बिहार का एक व्यंजन हो और उसी दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप में बिहार सरकार ने कृषि के क्षेत्र में राज्य में गन्ना की खेती को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीच्यूट ऑफ शूगर केन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना माधोपुर, मोतिहारी में 70 एकड़ जमीन में की जा रही है. यह इंस्टीट्यूट राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के अधीन काम करेगा. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के लिए ऊर्जा विभाग को मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि किसानों को बिजली आपूर्ति अनिवार्य रूप से आठ घंटे से ज्यादा हो. पटना के नौबतपुर में डेजिकेटेड फीडर फॉर एग्रीकल्चर स्थापित किया गया है. कृषि रोड मैप के तहत ही ग्रामीण पथ आवागमन योग्य हो इसकी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं.
BREAKING NEWS
नकारात्मक रूप में सुशील मोदी को काम की रहती है जानकारी : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी सरकार में नहीं है, लेकिन उनको सरकार में जो काम हो रहा है उसकी जानकारी खूब रहती है, लेकिन वह नकारात्मक रूप में रहती है. सुशील मोदी ने अपनी राजनीति को नकारात्मक रूप में ही ढाल लिया है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement