बिल्डर के खिलाफ एसके पुरी थाने में मामला दर्ज
पटना : बोरिंग रोड में निर्माणाधीन आशियाना मजेस्टी अपार्टमेंट के चौथे तल्ले से गिरकर रविवार की शाम मजदूर अशोक चौधरी (42) की मौत हो गयी. वह धनरूआ थाने के सोनमई गांव का रहनेवाला था.
अशोक की मौत के बाद उसके साथी उत्तेजित हो गये और करीब एक घंटे से अधिक समय तक बोरिंग रोड को जाम कर दिया. जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व बिल्डर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों को 21 हजार रुपये का मुआवजा दिया तब सड़क से हटे. बिल्डर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ एसके पुरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
अशोक के साथियों ने बताया कि आशियाना स्टेट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बोरिंग रोड में आशियाना मजेस्टी अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माणाधीन अपार्टमेंट में दर्जनों मजदूर काम कर रहे हैं. रविवार की शाम करीब पांच बजे चौथे तल्ले पर अशोक चौधरी सेंट्रिंग का काम रहा था. तभी वह गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया. शव के साथ बोरिंग रोड पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
मजदूरों का कहना था कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किये गये थे. जाम के कारण बोरिंग रोड में वाहनों की कतार लग गयी. हालांकि आसपास की शाखा सड़कों से वाहनों को पुलिस निकाल रही थी. एसके पुरी थानाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि आशियाना स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के बिल्डर इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.