पेपर अच्छा गया. क्योंकि हमारी तैयारी अच्छी थी, जो भी क्वेश्चन पूछे गये थे. उसकी पढ़ाई हो चुकी थी, लेकिन फिजिक्स में थोड़ी दिक्कत हुई. क्योंकि न्यूमरिकल पार्ट थोड़ा लेंदी था. इसलिए टाइम की वजह से थोड़ी परेशानी हुई.गौरव, मेंटर्स एडुसर्व इस एग्जाम की तैयारी तो हमारे कोचिंग में काफी अच्छे से करायी गयी थी, लेकिन कुछ क्वेश्चन सॉल्व करने में परेशानी हुई. टाइम की कमी थी क्योंकि फिजिक्स ने बाकी सब्जेक्ट से ज्यादा टाइम लिया.स्कंद, मेंटर्स एडुसर्वएग्जाम के लिए पहले से प्रैक्टिस कर किया था. साथ ही इसमें वही क्वेश्चन पूछे गये थे, जो पढ़ाया गया था. बस फिजिक्स के कुछ क्वेश्चन परेशान किया. क्योंकि इसे सॉल्व करने में ज्यादा टाइम लग रहा था. अमन चंद्र, मेंटर्स एडुसर्वइस बार के क्वेश्चन कोई ज्यादा टफ नहीं था और न हि सिलेबस के बाहर से कोई क्वेश्चन था. बस मैथ और फिजिक्स में टाइम की किल्लत थी. इसे सॉल्व करने में ही सारा टाइम चला जाता. मैथ में थोड़ी और तौयारी की जरूरत थी.मो तौसिफ आलम, मेंटर्स एडुसर्व
मेंटर्स के स्टूडेंट्स से बातचीत
पेपर अच्छा गया. क्योंकि हमारी तैयारी अच्छी थी, जो भी क्वेश्चन पूछे गये थे. उसकी पढ़ाई हो चुकी थी, लेकिन फिजिक्स में थोड़ी दिक्कत हुई. क्योंकि न्यूमरिकल पार्ट थोड़ा लेंदी था. इसलिए टाइम की वजह से थोड़ी परेशानी हुई.गौरव, मेंटर्स एडुसर्व इस एग्जाम की तैयारी तो हमारे कोचिंग में काफी अच्छे से करायी गयी थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement