23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा- माले बंद पैकेट

दो घंटों तक कोईलवर पुल को रखा जाम फोटो न 1 व 2़ कोईलवर पुल को जाम कर प्रदर्शन करते माले के सदस्य. कोईलवऱ पवना बाजार की घटना में माले नेताओं को गलत तरीके से फंसाये जाने व हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने कोईलवर पुल को दो घंटों […]

दो घंटों तक कोईलवर पुल को रखा जाम फोटो न 1 व 2़ कोईलवर पुल को जाम कर प्रदर्शन करते माले के सदस्य. कोईलवऱ पवना बाजार की घटना में माले नेताओं को गलत तरीके से फंसाये जाने व हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने कोईलवर पुल को दो घंटों तक जाम रखा. इसका नेतृत्व माले के अंचल कमेटी के सदस्य नंदजी ने किया. पुल को जाम रहने से दो घंटों तक आवागमन बाधित रहा. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि पवना बाजार में गुलाब राम की हत्या के मामले में गलत तरीके से उनके नेताओं को फंसाया गया. कोईलवर पुल के जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. विरोध करनेवालों ने एंबुलेंस को नहीं जाने दिया. पुलिस ने माले नेताओं को समझा कर जाम हटवाया. मौके पर मनोज यादव, संजय राम, विशाल, संजीत यादव, कन्हैया राम समेत अन्य मौजूद थे. सहार में भी दिखा बंद का असर सहाऱ भाकपा-माले के भोजपुर बंद का असर सहार में दिखा. सहार बस पड़ाव के पास माले कार्यकर्ताओं ने दो घंटों तक सड़क जाम रखी. प्रदर्शन का नेतृत्व रमेश सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से माले नेताओं को मुकदमे में फंसाना लोकतंत्र के है. मौके पर विष्णुपद केसरी, पृथ्वीनाथ राम, लाल जी राम, विजय भारती, अशोक राम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें