जुगाड़ : 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट के बजाय खरीद रहे 5 रुपये का यात्राी टिकट
जंकशन के 15 किमी के दायरे के स्टेशनों के लिए लगते हैं केवल पांच रुपये
पटना : रेलवे ने आमदनी बढ़ाने के लिए एक अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट का दाम पांच से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिया है, लेकिन लोगों ने भी बढ़ी दर से निबटने की तैयारी कर ली है. अब वे 10 रुपये के प्लेटफॉर्म टिकट के बदले पांच रुपये की यात्रा टिकट लेना उचित समझ रहे हैं. पटना जंकशन से फुलवारीशरीफ, पटना साहिब, राजेंद्र नगर टर्मिनल व सचिवालय स्टेशन तक यात्रा सवारी गाड़ी से 5 रुपये में ही पूरी हो जाती है.
रेलवे की दलील
रेल अधिकारियों की माने तो यात्राी सुविधा को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया बढ़ाया गया है. प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री से आय में बहुत अंतर नहीं पड़ता है. कमाई से अधिक स्टेशन की सफाई पर खर्च हो जाता है. रेल मंत्रालय का मानना है कि किराया बढ़ाने से लोग स्टेशन पर आने में हिचकेंगे और भीड़ कम होगी.
प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री घटी
टिकट का दाम बढ़ने से टिकट भी कम संख्या में बिक रही है. पिछले वर्ष भी एक मई को जब प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 3 से 5 रुपये हुआ था, तो टिकट की बिक्री कम हो गयी थी. ऐसी ही स्थिति इस वर्ष की है. पटना जंकशन पर प्रतिदिन दो हजार की जगह 15 सौ प्लेटफॉर्म टिकट बिक रहे हैं.
बिना सूचना आनंद विहार- कोलकाता एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों को मिला रिफंड
पटना : बिना किसी पूर्व सूचना के आनंद विहार-कोलकाता एक्सप्रेस (13132) को निरस्त करने से यात्राियों को काफी परेशानी हुई. नाराज यात्राियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी. जब यात्राी पटना जंकशन पहुंचे, तो आम दिनों की तरह आनंद विहार से कोलकाता जाने वाली डाउन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखी. जानकारी मिली कि ट्रेन निरस्त कर दी गयी है. लोगों ने वजह जाननी चाही, तो कोई जवाब नहीं मिला.
सूचना बोर्ड पर ऐसी कोई सूचना भी नहीं थी कि जिससे यह पता चल सके कि ट्रेन निरस्त की गयी है. इससे यात्राी नाराज हो गये और डिप्टी एसएस चैंबर में घुस गये. वहां बैठे अधिकारी ने जब सूचना दी कि कई दिनों से ट्रेन लेट चल रही है. इससे यात्राियों को परेशानी हुई. परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया है. अगले दिन से ट्रेन सही समय से रवाना होगी. हालांकि रेलवे ने यात्राियों को किराया का पूरा रिफंड दिया.