Advertisement
जरूरत 10 महिला चिकित्सकों की, पदस्थापित पांच
कैसे मिलेगी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दानापुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के मातृ व शिशु रोग परिसर को मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना महिला चिकित्सकों की कमी के कारण पूरी होती नहीं दिखती. अस्पताल के ओपीडी में प्रत्येक दिन दो सौ महिलाएं मरीजों उपचार के लिए आती है़ं, परंतु […]
कैसे मिलेगी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
दानापुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के मातृ व शिशु रोग परिसर को मॉडल के रूप में विकसित करने की योजना महिला चिकित्सकों की कमी के कारण पूरी होती नहीं दिखती. अस्पताल के ओपीडी में प्रत्येक दिन दो सौ महिलाएं मरीजों उपचार के लिए आती है़ं, परंतु ओपीडी में एक महिला चिकित्सक के तैनात रहने से दो सौ मरीजों का समुचित उपचार करना संभव नहीं है़ अस्पताल में प्रत्येक दिन 30-35 प्रसव कराया जाता है, पर महिला चिकित्सकों की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में एक महिला चिकित्सक सजर्न तैनात है, जो प्रत्येक माह करीब आठ से नौ ऑपरेशन करती है़ं
इस कारण इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए आयी महिला मरीजों को पीएमसीएच भेज दिया जाता है़ अस्पताल में एक महिला सजर्न समेत पांच महिला चिकित्सक कार्यरत हैं़ तीन महिला चिकित्सकों प्रतिनियुक्त पर पटना के विभिन्न अस्पताल में पदस्थापित कर दिया गया है. इनमें सजर्न डॉ मारुख खान व डॉअनुपमा सहित महिला चिकित्सक डॉ सरिता सरोज शामिल हैं.
महिला चिकित्सक सजर्न डॉ नीभा मोहन व नीता शर्मा का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया है़ इससे महिलाओं रोगियों का बेहतर उपचार की सुविधा मुहैया नहीं हो रही है़ महिला मरीजों का बेहतर उपचार मुहैया करने के लिए अस्पताल में कम -से -कम दस महिला चिकित्सक समेत पांच महिला सजर्नों को पदस्थापित करने की आश्वयकता है़ अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ के केक्का ने बताया कि महिला चिकित्सकों की कमी के कारण प्रतिदिन ओपीडी में एक महिला चिकित्सक की तैनात रहती है़
प्रत्येक दिन करीब 150-175 मरीजों का का इलाज उनके द्वारा किया जाता है़ महिला चिकित्सकों की कमी के कारण तीन पालियों में आकस्मिक डय़ूटी भी करनी पड़ती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement