पटना: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 28 अगस्त को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ब्रज-सा नजारा दिखेगा. इस्कॉन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ब्रज के कलाकार कृष्ण लीला, मयूर नृत्य, ब्रज वंदना व फूलों की होली की प्रस्तुति करेंगे.
यही नहीं, मणिपुरी नृत्यांगना श्रुति एवं ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण लीला की नाट्य प्रस्तुति की जायेगी. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में इस्कॉन, पटना के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने दी. उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व 29 अगस्त को इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद का 117 वां आविर्भाव महोत्सव होगा. मौके पर उत्कृष्ट आध्यात्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से भी भक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जीव का भगवान के साथ नित्य संबंध स्थापित करने का महोत्सव है. इस्कॉन, पटना के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने कहा कि जन्माष्टमी का आयोजन भक्ति की पराकाष्ठा को जीवंत बनाने के लिए है. मौके पर सुनील कुमार सिन्हा और लोक प्रकाश सिंह उपस्थित थे.