पटना सिटी: छह वर्षीया महिमा व छोटे भाई शिशिर (पांच वर्ष) को फिरौती के लिए अगवा करने में गिरफ्तार प्रवीण को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस को उसने बताया है कि बच्चों को उसने मधेपुरा स्थित बहन के यहां रखा था. बहन को उसने बताया कि दोनों बच्चे ट्रेन में भटकते हुए मिले थे. इसलिए यहां लेकर पहुंचा है. इस बीच अगमकुआं पुलिस वहां पहुंची व अगवा किये बच्चों को रिहा कराया.
आरोपित प्रवीण ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने गांधी मैदान स्थित बैंक से गोल्ड लोन लिया था.उस रकम के भुगतान के लिए उसके पास पैसे नहीं थे.योजना यह थी इन बच्चों को अगवा करने के बाद परिवार वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती वसूली करता.प्रवीण ने पुलिस के समक्ष यह भी बताया है कि भेद खुलने पर पर बच्चों की जान भी लेने की तैयारी में था.पुलिस की सक्रियता से पास पलट गया. अभय कुमार के दोनों बच्चे प्रवीण को पहचानते थे.
इसलिए उन्हें विश्वास में लेकर यहां से ले जाने में कोई कठिनाई भी नहीं हुई. थानाध्यक्ष उतीम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बालिका महिमा का बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया गया है.