22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में दलित बस्ती फूंकी

बनियापुर (सारण): मवेशी द्वारा फसल बरबाद करने के विवाद में शुक्रवार की देर रात्रि जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने महादलित बस्ती में आग लगा दी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है. हत्या व आगजनी के कारण गांव में तनाव की स्थिति है. स्थिति […]

बनियापुर (सारण): मवेशी द्वारा फसल बरबाद करने के विवाद में शुक्रवार की देर रात्रि जहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, वहीं हत्या से आक्रोशित लोगों ने महादलित बस्ती में आग लगा दी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव की है. हत्या व आगजनी के कारण गांव में तनाव की स्थिति है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस कैंप कर रही है.

आपात स्थिति से निबटने के लिए वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है. जिले के आला अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात हरपुर निवासी 30 वर्षीय शंभु सिंह की हत्या धारदार हथियार से महेश नट व उसके भाई ने कर दी. घटना से आक्रोशित शंभु के समर्थकों ने शनिवार की दोपहर महादलित बस्ती में धावा बोल कर जम कर उत्पात मचाया व कई घरों को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस के अनुसार, महेश नट का मवेशी शुक्रवार को शंभु के खेत में चरने के दौरान चला गया, जिसे शंभु ने पकड़ कर बांध लिया. शाम को थानाध्यक्ष ने हस्तक्षेप कर महेश को मवेशी वापस दिलवा दिया. पर, यह विवाद बढ़ गया और रात लगभग 11 बजे शंभु की हत्या कर दी गयी. इस संबंध में शंभु की मां शकलपातो देवी द्वारा महेश समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए कुल 16 लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें