Advertisement
राज्य की सभी योजनाएं जुड़ेंगी आधार से, बीएसएससी की परीक्षा अब एक ही चरण में
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) की परीक्षा अब एक ही चरण में ली जायेगी. इसके लिए मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. सूत्रों के अनुसार, बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा नियमावली, 2010 में अधिक संख्या में परीक्षार्थी होने की स्थिति में एक से अधिक […]
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) की परीक्षा अब एक ही चरण में ली जायेगी. इसके लिए मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. सूत्रों के अनुसार, बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा नियमावली, 2010 में अधिक संख्या में परीक्षार्थी होने की स्थिति में एक से अधिक चरणों में परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया था. लेकिन, कई चरणों में परीक्षा लेने में परेशानी को देखते हुए अब तकनीकी कर्मियों की नियुक्ति के लिए इसमें संशोधन का निर्णय लिया गया है.
इसके अलावा राज्य सरकार ने केंद्रीकृत समेकित एवं अद्यतन डाटाबेस तैयार करने का निर्णय किया है. केंद्र की जन धन योजना के तर्ज तैयार होनेवाली इस योजना के तहत राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आधार नंबर से जोड़ कर बैंकों के माध्यम से दिया जायेगा. बिहार ग्राम कचहरी न्याय मित्र नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली में भी संशोधन किया गया है. अब ग्राम कचहरी में नियुक्त कर्मियों की सेवा स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने तक बनी रहेगी. संविदा पर नियुक्त 446 पशु चिकित्सकों की सेवा का अगले एक साल के लिए विस्तार किया गया है.
राज्य सरकार ने सोमवार को वीआरएस लेनेवाले आइएएस एके चौहान को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी. कैबिनेट ने पटना हाइकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता राज कुमार सिंह को चार जनवरी, 1993 की तिथि से 4300-5500 के अपुनरीक्षित वेतनमान में प्रोन्नति देने का निर्णय किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement