Advertisement
डीएवी की फीस में धर्म व बिजली के नाम भी वसूली
पटना: रजिस्ट्रेशन फीस, एडमिशन फीस, साइंस फीस, कंप्यूटर फीस, मैगजीन फीस, स्टडी मेटेरियल फीस, एक्टिविटी फीस के साथ और भी कई शुल्क हैं, जो हर साल व महीने के अनुसार डीएवी बीएसइबी के स्टूडेंट्स स्कूल को देते हैं. यही नहीं डीएवी के स्टूडेंट्स धर्म के नाम पर भी स्कूल में फी जमा करते हैं. स्कूल […]
पटना: रजिस्ट्रेशन फीस, एडमिशन फीस, साइंस फीस, कंप्यूटर फीस, मैगजीन फीस, स्टडी मेटेरियल फीस, एक्टिविटी फीस के साथ और भी कई शुल्क हैं, जो हर साल व महीने के अनुसार डीएवी बीएसइबी के स्टूडेंट्स स्कूल को देते हैं. यही नहीं डीएवी के स्टूडेंट्स धर्म के नाम पर भी स्कूल में फी जमा करते हैं. स्कूल की ओर से हर साल मिसलेनियस के नाम पर पैसे लिये जाते हैं. इनमें कुछ फीस मंथली, तो कुछ इयरली ली जाती है.
बिजली शुल्क से स्टाफ के बच्चों को छूट : सीबीएसइ नॉर्म्स के अनुसार कोई भी स्कूल धर्म, अध्यात्म, जाति आदि के नाम पर पैसे नहीं ले सकता हैं. अगर कोई स्कूल इस तरह करता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. लेकिन डीएवी में हर साल स्टूडेंट्स से आर्य समाज के नाम पर हर साल 50 रुपये लिये जाते हैं. इसमें जो बीएसइबी के स्टूडेंट्स हैं, उन्हें भी देना होता है और जो बाहर के हैं, उन्हें भी देना होता है. इसके अलावा डीएवी बीएसइबी के तमाम स्टूडेंट्स से पांच सौ रुपये बिजली शुल्क में लिये जाते हैं. साल में एक बार मिले जानेवाले इस फीस में बीएसइबी कर्मचारी के बच्चे शामिल नहीं होते हैं. बाकी तमाम स्टूडेंट्स से बिजली के नाम पर शुल्क लिये जाते हैं.
वर्ष 2012 में बढ़ायी गयी थी फीस : डीएवी बीएसइबी में हर साल फीस भी बढ़ायी जाती है. 2012 में 9वीं और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स जहां 1400 रुपये मंथली फीस देते थे. वहीं 2013 में यह फीस 1700 हो गयी. सबसे आश्चर्य की बात है कि डीएवी में 11वीं और 12वीं में मंथली फीस अलग-अलग ली जा रही हैं. वर्तमान में 11वीं में मंथली फीस तीन हजार, तो 12वीं में 2800 रुपये है. हर साल स्कूल में ट्यूशन फीस 200 से 300 रुपये बढ़ाये जाते हैं. स्कूल सूत्रों के मुताबिक एक्टिविटीज के नाम पर भी हर क्लास के अलग-अलग फीस निर्धारित हैं और इसमें भी हर साल इजाफा होता है.
डीएवी बीएसइबी द्वारा लिये जानेवाले शुल्क
रजिस्ट्रेशन फीस (एलकेजी से 10वीं) 500
रजिस्ट्रेशन फीस (11वीं व 12वीं) 1000
एडमिशन फीस 10 हजार
ट्यूशन फीस (एलकेजी से 8वीं तक) 1500
ट्यूशन फीस (9वीं व 10वीं) 1700
ट्यूशन फीस (11वीं) 3000
ट्यूशन फीस (12वीं) 2800
साइंस फीस (मंथली) 100
पिपुल्स फंड (मंथली) 40 से 50
कंप्यूटर फीस (मंथली) 50
मिसलेनियस फीस (एलकेजी से 12वीं) 300
आर्य समाज फी (एनुअल) 50
एग्जाम फीस (एनुअल) 200
लाइब्रेरी फीस (एनुअल) 200
मैगजीन व स्टडी मेटेरियल (वन से 8वीं तक) 350
मैगजीन-स्टडी मेटेरियल (9वीं से 12वीं तक) 500
इलेक्ट्रिक फीस (एनुअल) 500
एनुअल डेवलपमेंट फीस 2000
एडमिशन फॉर्म 500 से 1000
एक्टिविटीज फीस 200-500
(नोट : वर्ष 2012-13 और 2013-14 में इसी आधार पर स्कूल द्वारा फीस ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement