– समर्थन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंहसंवाददाता,पटनाबिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. संघ की सरकार से मांग है कि सभी पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव या पंचायत लेखा सहायक के पद पर समायोजन किया जाये. उपवास कार्यक्रम को समर्थन देने पूर्र्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार सेवकों के साथ अन्याय कर रही है. यह शिक्षित युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जदयू के बागी विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि पंचायत सचिव के पद पर रोजगार सेवकों का ही पहला हक है. संघ के प्रदेश महामंत्री रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार ने रोजगार सेवकों को पंचायत लेखा सहायक के स्थानीय पद पर नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया. कोषाध्यक्ष शरद कुमार ने कहा कि अब हमलोग इसे अस्तित्व की लड़ाईर् समझ कर लड़ रहे हैं. मौके पर अजीत कुमार, सुबोध, बालकृष्ण, अनुपम, सतीश, विपिन बिहारी, राजकुमार, चंदन, चंद्रकेत, गंगाराम, दीपक, राजेश, कुणाल, आलोक, सुरविजय, उमेश, संजीव, अरविंद आदि समेत सैकड़ों रोजगार सेवक उपस्थित थे.
रोजगार सेवकों का उपवास समाप्त
– समर्थन में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंहसंवाददाता,पटनाबिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ का एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया. संघ की सरकार से मांग है कि सभी पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव या पंचायत लेखा सहायक के पद पर समायोजन किया जाये. उपवास कार्यक्रम को समर्थन देने पूर्र्व केंद्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement