संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पांच अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित किसान-नौजवान महारैली में आने के लिए लोगों को न्योता दिया. उन्होंने जगदेव पथ में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पटना पश्चिम इलाके में दौरा शुरू किया. मुरलीचक के बाद वे फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव में रैली में आने के लिए लोगों का आह्वान किया. नौबतपुर लख पर स्थानीय जनता ने उनसे केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जमीन मुहैया कराये जाने पर विद्यालय खोला जायेगा. मसौढ़ी में सभा को संबोधित कर महारैली में आने का आमंत्रण दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव सीमा सक्सेना, सत्यानंद दांगी, प्रो. अभयानंद सुमन, नरेश महतो, सुरेंद्र गोप, माया श्रीवास्तव, कंचन चौधरी, अनिल यादव सहित कई नेता शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्र्र्र्रीय कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि किसान-नौजवान महारैली बिहार के भविष्य की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा. रैली में आनेवाले लोग अराजक, कुशासन व भ्रष्टाचार को खत्म करने की शपथ लेंगे. राज्य के भावी मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर महारैली में पांच लाख से अधिक लोग जुटेंगे. इससे पहले भी वर्ष 2007, 2009 व 2013 में गांधी मैदान में लोगों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया था.
BREAKING NEWS
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रैली में आने का दिया न्योता
संवाददाता, पटना.रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पांच अप्रैल को गांधी मैदान में आयोजित किसान-नौजवान महारैली में आने के लिए लोगों को न्योता दिया. उन्होंने जगदेव पथ में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पटना पश्चिम इलाके में दौरा शुरू किया. मुरलीचक के बाद वे फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव में रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement