पटना: पटना कॉलेज के बीए पार्ट वन (अंगरेजी) के छात्र श्रेयांस विनोद ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से लिखित शिकायत की है. उसने आरोप लगाया है कि जब वह कॉलेज जाता है, तो सीनियर छात्र उसके साथ बदसलूकी, मारपीट व अभद्र व्यवहार करते हैं.
उसे गाना गाकर भी सुनाने के लिए कहा. उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जाता है.
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि श्रेयांस गुरुवार को अपनी बहन के साथ आया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अगर सीनियर छात्र दोषी पाये जायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, प्राचार्य डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके कॉलेज के किसी भी छात्र ने रै¨गग के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. अगर किसी छात्र के साथ रैगिंग होती है, तो उसे मेरे पास या कॉलेज में गठित एंटी रैगिंग सेल में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी.