23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैनाल फीडर में गड़बड़ी से संकट

पटना: राजधानी के पश्चिमी हिस्से के लोगों को गुरुवार की रात से शुक्रवार को पूरे दिन बिजली ने खूब परेशान किया. ग्रिड से लेकर लोकल फीडर तक कई बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से छह लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. देर रात खगौल ग्रिड के केनाल फीडर में आयी गड़बड़ी ने रुलाया, तो […]

पटना: राजधानी के पश्चिमी हिस्से के लोगों को गुरुवार की रात से शुक्रवार को पूरे दिन बिजली ने खूब परेशान किया. ग्रिड से लेकर लोकल फीडर तक कई बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से छह लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हुई. देर रात खगौल ग्रिड के केनाल फीडर में आयी गड़बड़ी ने रुलाया, तो दिन में दीघा ग्रिड से जुड़े पाटलिपुत्र फीडर में मेंटेनेंस कार्य को लेकर कई मोहल्लों में बिजली गुल रही. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात खगौल रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल में गड़बड़ी आ गयी. इसकी वजह से केनाल फीडर से आपूर्ति होनेवाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा. रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कई मोहल्लों में बिजली गुल रही.

इन मोहल्लों को खगौल वन ग्रिड से वैकल्पिक बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की गयी. प्रभावित होनेवाले मोहल्ले में शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्र, राजीव नगर, नॉर्थ एसके पुरी, राजापुर पुल, पुनाईचक, आशियाना आदि शामिल रहे. वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार को दीघा ग्रिड से जुड़े पाटलिपुत्र फीडर के मेंटेनेंस को लेकर चार दर्जन से अधिक मोहल्लों में पांच घंटे तक बिजली गुल रही. ग्रिड से जुड़े पाटलिपुत्र व राजापुर पुल पावर सब स्टेशनों को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक बिजली नहीं मिल सकी.

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजापुल पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल किया गया है. दो-तीन दिन में इस नये पावर ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति प्रारंभ होने पर संबंधित मोहल्ले के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. मेंटेनेंस अवधि में पाटलिपुत्र सब स्टेशन में 33 केवी मीटरिंग यूनिट बदला गया. साथ ही पेड़ों की कटाई भी की गयी. इसकी वजह से पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र, कुर्जी, राजापुर, नेहरू नगर, गोसाईं टोला, मैनपुरा, मंदिरी, पूर्वी बोरिंग केनाल रोड, शिवाजी नगर आदि मोहल्ले प्रभावित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें