22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राकांपा का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 मई को पटना में होगा : तारिक अनवर

पटना. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 मई को पटना में होगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया है. जिसमें विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इससे पहले वर्ष 2005 में पार्टी […]

पटना. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 11 मई को पटना में होगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया है. जिसमें विभिन्न मुद्दे पर चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इससे पहले वर्ष 2005 में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. 11 मई को होनेवाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, छग्गन भुजबल,सभी सांसद, विधायक, वर्किंग कमेटी के सदस्य सहित सभी प्रतिनिधि शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले पार्टी की ओर से जिले में सम्मेलन होगा. भागलपुर, अररिया व पूर्णिया का वे दौरा कर चुके हैं. एक सवाल के जवाब में कहा कि सांप्रदायिक ताकत को दूर रखने के लिए सभी सेक्यूलर पार्टी को एकजुट होना पड़ेगा. सम्मान मिलनेवाली पार्टी के साथ राकांपा गंठबंधन कर सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में सामाजिक व धार्मिक सद्भाव खतरे में पड़ गया है. आर्थिक सहयोग में बिहार के साथ भेदभाव कर रही है. राकांपा इसका विरोध करती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा से होनेवाले आर्थिक नुकसान से पीएम को अवगत कराया है. भाजपा ने यूपीए सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग किया था. अब केंद्र में सरकार होने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें