22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व चैंपियन बन कर ली विदाई

मेलबर्न : माइकल क्लार्क ने रविवर को ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिला कर फाइनल मैच में 74 रन बनाने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और एमसीजी पर इस स्वप्न सरीखी विदाई के साक्षी बने करीब 93,013 दर्शकों ने खड़े होकर इस महानायक का अभिवादन किया. क्लार्क एलेन बार्डर, स्टीव वा, रिकी […]

मेलबर्न : माइकल क्लार्क ने रविवर को ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिला कर फाइनल मैच में 74 रन बनाने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और एमसीजी पर इस स्वप्न सरीखी विदाई के साक्षी बने करीब 93,013 दर्शकों ने खड़े होकर इस महानायक का अभिवादन किया. क्लार्क एलेन बार्डर, स्टीव वा, रिकी पोंटिंग के बाद विश्व कप जीतनेवाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे कप्तान हैं. क्लार्क ने भारत के खिलाफ सिडनी में सेमीफाइनल जीतने के बाद ही विश्व कप के बाद संन्यास का एलान कर दिया था. वह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.तीन दिन बाद अपना 34वां जन्मदिन मनाने जा रहे क्लार्क ने 245 वनडे में 7981 रन बनाये, जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. वनडे टीम में अपनी उपयोगिता को लेकर सवालों का सामना कर रहे क्लार्क ने भारत के खिलाफ सिडनी में सेमीफाइनल जीतने के बाद ही विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि यह वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय है. उन्होंने कहा था ,” वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सही समय है. मैं टेस्ट क्रिकेट खेलता रहूंगा.” शेन वार्न से मिली अपनी 23 नंबर की जर्सी के बारे में उन्होंने कहा ,” मैं इसे वार्न को वापिस दे सकता हूं. अभी इस बारे में सोचा नहीं है.” पिछले साल नवंबर में एससीजी पर एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से अपनी जान गंवा बैठे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज को अपना छोटा भाई मानने वाले क्लार्क ने तभी से काली आर्मबैंड बांधी हुई है और उन्होंने विश्व कप जीत भी ह्यूज को ही समर्पित की.जारी भाषामोना पंत खेल20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें