28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार अप्रैल को होगा जश्न-ए-बहार का आयोजन

पटना. तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा चार अप्रैल को ‘जश्न-ए-बहार’ मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी नामचीन शायर शिरकत करेंगे. इसमें लाहौर, इस्लामाबाद, करांची, बीजिंग, जेदाह, न्यूयॉर्क और टोरैंटो से शायर आनेवाले हैं. इसमें […]

पटना. तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा चार अप्रैल को ‘जश्न-ए-बहार’ मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम छह बजे से शुरू होगा. इस कार्यक्रम में देश ही नहीं विदेशों से भी नामचीन शायर शिरकत करेंगे. इसमें लाहौर, इस्लामाबाद, करांची, बीजिंग, जेदाह, न्यूयॉर्क और टोरैंटो से शायर आनेवाले हैं. इसमें पाकिस्तान के करांची शहर से अंबरीन हसीब, लाहौर से अमजद इस्लाम अमजद और इस्लामाबाद से किश्वर नाहीद, अमेरिका से डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला, चीन से जागशी शुआन, सउदी अरब से उमर सालीम अल-ऐदरूस और कनाडा से अशफाक हुसैन जैदी तशरीफ ला रहे हैं. अपने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आनेवालों में हैं-कलीम समर, मीनू बख्शी, अलीना इतरत, खुशबीर सिंह शाद, पापुलर मेरठी, आलोक श्रीवास्तव, मंसूर उसमान और वसीम बरेलवी.इस प्रोग्राम को वही लोग देख पायेंगे, जिनके पास एंट्री कार्ड होगा. शहर के कुछ खास जगहों से एंट्री कार्ड पाकर आप भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकते है. इन जगहों पर मिल रहे एंट्री कार्ड-1. डीपीएस कनीय शाखा, बेली रोड 2. स्वदेशी, हीरा पैलेस 3. मैगजीन कॉर्नर, राजेंद्र नगर 4. स्टील कॉर्नर, सब्जी बाग 5. बुक्स एनेमी, बोरिंग रोड 6. खुदाबक्श लाइब्रेरी, अशोक राजपथ 7. लेदर वर्ल्ड, राजा बाजार 8. सेलेक्शन कॉर्नर, हारून नगर 9. फैशन वर्ल्ड, पत्थर मस्जिद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें