Advertisement
7, सकरुलर रोड छोड़े नीतीश, हम 1, अणो मार्ग छोड़ देंगे : मांझी
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए 7, सकरुलर रोड स्थित आवास को छोड़ दें तो वे उसी दिन 1, अणो मार्ग छोड़ देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आवंटित किये गये 7, सकरुलर रोड को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें दे दिया जाये और मुख्यमंत्री […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके लिए 7, सकरुलर रोड स्थित आवास को छोड़ दें तो वे उसी दिन 1, अणो मार्ग छोड़ देंगे. पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आवंटित किये गये 7, सकरुलर रोड को पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें दे दिया जाये और मुख्यमंत्री 1, अणो मार्ग में चले जाये.
जिस दिन सीएम नीतीश कुमार मकान खाली कर देंगे, उसी दिन वे वहां शिफ्ट कर जायेंगे. उन्होंने कहा कि 7, सकरुलर रोड में नीतीश कुमार ने करोड़ रुपये फिजूलखर्ची की है. पूर्व मंत्रियों को मकान खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है. पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, महाचंद्र प्रसाद सिंह, शाहिद अली खान, विधायक राजेश्वर राज को मकान खाली करने का नोटिस दे दिया गया है. शाहिद अली खान के पुलिस भी गयी. नीतीश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.
जदयू के ही पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, रामेश्वर पासवान हैं, उन्हें तो कोई नोटिस नहीं दिया गया है. वे मंत्री के रूप में जिस मकान में रह रहे थे उसी में अब भी रह रहे हैं. अगर खाली करना है, तो सभी से आवास खाली करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो विकास के काम हो रहे थे उसे अवरुद्ध किया जा रहा है. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बन रहे एक दर्ज सड़कों और बन रहे पावर सब स्टेशन के काम को रुकवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांझी ने किया तो गलत था और नीतीश करते हैं, तो क्या नियमपूर्वक हो जायेगा. मांझी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व फायरिंग की निंदा की और पूरे मामले की जांच की मांग की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाचंद्र प्रसाद सिंह व शाहिद अली खान भी मौजूद थे.
मांझी ने मांगा पीएम से मिलने का समय
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है. जब पहले एक बार वे मुख्यमंत्री के नाते मिले थे तो कहा गया कि भाजपा का झुनझुना बन गये हैं. वह प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जायेंगे. उन्होंने बताया कि छपरा में आयोजित हम का पूर्व निर्धारित स्वाभिमान सम्मेलन को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह सम्मेलन 31 मार्च को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement