28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व में हुई थी कृष्णा सरदार के भतीजे की हत्या

पटना : पालीगंज बाजार में 13 मार्च को सीमेंट दुकान राधे कृष्ण इंटरप्राइजेज के मालिक व अरवल के कृष्णा सरदार के भतीजे देवेश कुमार की हत्या व्यावसायिक व राजनैतिक वर्चस्व को लेकर की गयी थी. हालांकि, अपराधियों की मंशा कृष्णा सरदार के बेटे अजीत सरदार की हत्या करनी थी, लेकिन देवेश को ही अजीत समझ […]

पटना : पालीगंज बाजार में 13 मार्च को सीमेंट दुकान राधे कृष्ण इंटरप्राइजेज के मालिक व अरवल के कृष्णा सरदार के भतीजे देवेश कुमार की हत्या व्यावसायिक व राजनैतिक वर्चस्व को लेकर की गयी थी. हालांकि, अपराधियों की मंशा कृष्णा सरदार के बेटे अजीत सरदार की हत्या करनी थी, लेकिन देवेश को ही अजीत समझ कर भूलवश घटना को अंजाम दे दिया गया.
यह खुलासा उस समय हुआ जब पालीगंज पुलिस की टीम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों ललित कुमार विनोद (शकुराबाद), अमरजीत कुमार (अरवल) व राहुल कुमार (अरवल) को पालीगंज-अरवल बॉर्डर पर पकड़ लिया.
इन लोगों के पास से पिस्तौल, तीन कारतूस व मोबाइल फोन बरामद किये गये. एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्र के नेतृत्व में पालीगंज एएसपी मिथिलेश कुमार व पालीगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तीनों को पकड़ लिया.
एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में चार अपराधी शामिल थे.इनमें से एक गुड्डू अभी फरार है. इस मामले में यह सामने आया है कि हत्या के लिए अरवल के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सुभाष यादव व उनके सहयोगी महेंद्र यादव ने अपराधियों को दो लाख की सुपारी दी थी. पकड़े गये सभी अपराधी पहले भी कई कांडों में वांछित हैं. उन्होंने बताया कि अमरजीत औरंगाबाद में नक्सली हमले में मौत के शिकार बने सुशील पांडेय का करीबी रहा है.
ललित ने जुटाये थे कांट्रेक्ट किलर
ललित ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अरवल जिले के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सुभाष यादव व उनके सहयोगी महेंद्र यादव द्वारा हत्या करने के लिए दो लाख की सुपारी दी गयी थी. इसके बाद इसने एक लाख खुद रख लिया और एक लाख में अमरजीत से बात की थी. अमरजीत, गुड्डू और राहुल ने मिल कर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के समक्ष ललित ने इस बात को स्वीकार किया है कि अजीत की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी अरवल जिले के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष सुभाष यादव व उनके सहयोगी महेंद्र यादव ने दिया था. इन लोगों की खुन्नस कृष्णा सरदार व उनके बेटे के साथ थी, लेकिन उन लोगों ने भूलवश देवेश की हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें