Advertisement
समय पर करें गैस आपूर्ति
अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ ने दिया निर्देश पटना सिटी : रसोई गैस नंबर लगाने के पंद्रह से बीस दिनों बाद आपूर्ति हो रही है. ऐसे में गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करे कि बैकलॉग खत्म हो ताकि लोगों को रसोई गैस के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ी. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद […]
अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ ने दिया निर्देश
पटना सिटी : रसोई गैस नंबर लगाने के पंद्रह से बीस दिनों बाद आपूर्ति हो रही है. ऐसे में गैस एजेंसी यह सुनिश्चित करे कि बैकलॉग खत्म हो ताकि लोगों को रसोई गैस के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ी. शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद ने यह निर्देश गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिया.
एसडीओ अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक कर रहे थे. बैठक में उपस्थित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने नंबर लगाये उपभोक्ताओं को गैस उलब्ध कराने व बैकलॉग घटाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि पहल योजना से 80 फीसदी उपभोक्ता जुड़ गये हैं. बैठक के दरम्यान फरवरी माह के उठाये गये अनाज के वितरण का निर्देश खाद्य सुरक्षा दिवस के तहत 27 से 30 मार्च के बीच वितरित करने को दिया गया. यह निर्देश फतुहा, खुसुरूपुर, दनियावां व पटना सिटी के राशन दुकानदारों को दिया गया.
मध्याह्न् भोजन व पोषाहार की समीक्षा: बैठक के दरम्यान मध्याह्न् भोजन व आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषाहार व अनाज उठाव की भी समीक्षा की गयी. इसमें भी सुधार की आवश्यकता जतायी गयी. बैठक में यह बात उभर कर सामने आयी कि फतुहा प्रखंड के 130 में 125 विद्यालयों के अनाज का उठाव हो गया है, जबकि पांच भवनविहीन विद्यालय हैं. इन्हें शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद उक्त विद्यालय का भी अनाज उठ जायेगा. इसी तरह दनियावां में 64 में 63 विद्यालयों व खसरूपुर में 75 में 73 विद्यालयों के मध्याह्न् भोजन के अनाज का उठाव हो गया है.
धान क्रय में तेजी लाएं : क्रय केंद्रों पर धान की खरीद की समीक्षा के दरम्यान फतुहा में महज 46 हजार क्विंटल ,खुसरूपुर में 15 हजार व दनियावां में 13 हजार क्विंटल क्रय होने की बात सामने आयी. इस मामले में भी तेजी लाने और क्रय बढ़ाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फतुहा के सुनील कुमार सिंह, खुसरूपुर के अशोक कुमार, दनियावां के शशिकांत कुमार, फतुहा की प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष शीला देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी खुसरूपुर व गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement