Advertisement
भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस की शरण में नीतीश : वेंकैया नायडू
मोदी के अभिनंदन समारोह में बोले नायडू पटना : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. इसके घोटालों की यदि गिनती की जाये, तो इसमें तीन साल लग जायेंगे. कांग्रेस के कारण ही देश में आज 30 प्रतिशत गरीब, 40 प्रतिशत निरक्षर और 40 प्रतिशत घरों […]
मोदी के अभिनंदन समारोह में बोले नायडू
पटना : केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. इसके घोटालों की यदि गिनती की जाये, तो इसमें तीन साल लग जायेंगे. कांग्रेस के कारण ही देश में आज 30 प्रतिशत गरीब, 40 प्रतिशत निरक्षर और 40 प्रतिशत घरों में शौचालय नहीं है. देश को आतंकवाद की समस्या का सामना करना पड़ा.
उसी कांग्रेस की शरण में नीतीश कुमार चले गये हैं. वह चारा घोटालेवालों के साथ चले गये. यह दुर्भाग्य है. बिहार को इस पर सोचना चाहिए. शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के संसदीय जीवन के 25 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को रवींद्र भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नायडू ने भूमि अधिग्रहण विधेयक की जम कर वकालत की. कहा कि इसके प्रावधानों से 99 फीसदी लोगों को फायदा होगा.
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, डॉ राम मनोहर लोहिया जीवन भर कांग्रेस के घोर विरोधी रहे. जेपी भी कांग्रेस के विरोधी थे. उनको माननेवाले आज कांग्रेस के साथ हो गये. कांग्रेस सरकार में कोयला घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक की नीलामी से दो लाख नौ हजार करोड़ रुपये मिले हैं. स्पैक्ट्रम की नीलामी से एक लाख नौ हजार करोड़ मिले हैं.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के विरोध में बहुत गलत प्रचार किया गया. देश की जनता ने मोदी को मत दिया. अब कोई भाजपा को शहरी पार्टी कहता है, तो कोई कॉरपोरेट की पार्टी कहता है. लेकिन आज भाजपा अरुणाचल, असम से जम्मू कश्मीर तक और कन्या कुमारी से नगालैंड तक भाजपा ही भाजपा है. उन्होंने कहा कि मुङो विश्वास बिहार के चुनाव में भाजपा आयेगी.
नरेंद्र मोदी पर अडानी, अंबानी और अन्य अमीरों को बढ़ावा देने के आरोप पर उन्होंने कहा कि इन्हें तो कांग्रेस के समय में ही बढ़ावा मिला था. मोदी ने 120 दिनों में जन धन योजना के तहत 12.37 करोड़ लोगों का बैंक खाता खोला. मोदी में स्किल, स्केल और स्पीड के गुण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम, गंगा सफाई की योजना, एक रुपये प्रतिदिन पर दो लाख का दुर्घटना बीमा, 90 पैसे प्रतिदिन पर दो लाख की जीवन बीमा की योजना शुरू की. आठ तारीख को मुद्रा बैंक का उद्घाटन होगा.यह सब तो गरीब के लिए ही योजना है.
मोदी को गरीबों का मसीहा बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ने मोदी को भारत के लिए विशेष रूप से बनाया है. मोदी देश का नेतृत्व सिर्फ पांच साल ही नहीं, उसके अगले पांच साल भी नेतृत्व करेंगे. भूमि अधिग्रहण को 99 प्रतिशत लोगों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि देश का सिर्फ 0.05 प्रतिशत जमीन का ही अधिग्रहण होगा. जमीन किसी उद्योग के लिए नहीं अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण गांव में तालाब, डैम, राजमार्ग, रेलवे और बिजली के लिए किया जायेगा. इससे लोगों को लाभ होगा.
अधिग्रहण पर लोगों को चार गुना अधिक दाम मिलने और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की व्यवस्था की चर्चा करते हुए नायडु ने कहा कि जिस क्षेत्र में राजमार्ग बना, वहां की जमीन कीमती हो गयी. इससे वहां के लोगों को ही फायदा मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में जमीन पर कम मुआवजे का प्रावधान था. इसके बावजूद कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही है. लोकसभा चुनाव में मिली हार को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही है. कभी इस पार्टी को 440 सीटें मिली थी. अब 40 तक पहुंच गयी है. आनेवाले दिनों में चार तक पहुंच जायेगी.
केंद्र में भी मोदी, राज्य में भी मोदी
उन्होंने कहा कि बिहार के लिए तो मोदी सौभाग्य हैं. केंद्र में भी मोदी और राज्य में भी मोदी. इनकी जोड़ी से बिहार का विकास होगा. सुशील कुमार मोदी के 25 साल की संसदीय जीवन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इन पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है.
ऐसे नेताओं की प्रशंसा से संगठन को फायदा मिलता है. मोदी को विचारधारा के साथ अडिग रहनेवाला नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने लोकसभा से लोकल सभा तक काम किया है. राजनीति में ऐसी प्रेरणा देनेवाले नेता को हम आशीर्वाद देते हैं. मिल कर काम करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि इससे बिहार का उत्थान होगा. मोदी को आरएसएस और विद्यार्थी परिषद की प्रेरणा से राजनीति में आनेवाला नेता बताते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि भाजपा में ऐसे गुणवालों की कमी नहीं है.
जिसके पास यह गुण नहीं है, वे जाति, प्रांत, भाषा आदि के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास क्यों नहीं हुआ? यहां यादव -गैर यादव, कुर्मी, भूमिहार आदि जातियों की राजनीति हुई. इससे न यादव को लाभ मिला, न ही अन्य जातियों को. उन्होंने सुशील मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनमें राजनीतिक विचारधारा, नेतृत्व और संगठन चलाने की क्षमता है यानी ये थ्री इन वन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement