मन्नत मांगनेवाले लुटाते हैं घोड़ेफोटो हैतरैया (सारण). प्रखंड के बनिया हसनपुर गांव में ‘घोड़ा लुटावन पुत्र पावन’ मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. बताते चलें कि घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला प्रत्येक वर्ष चैत नवमी व दशमी को लगता है. इस मेले में वैसे दंपती, जो नि:संतान हैं या जिन्हें पुत्र नहीं है, आते हैं और मन्नत मांगते हैं. वहीं, आज उक्त स्थान पर सबसे अधिक युवक व युवतियों की भीड़ होती है. ये सभी नौकरी के लिए मन्नत मांगने पहुंचते हैं. मन्नत पूरी होने पर उक्त स्थान पर मिट्टी के बने घोड़े को चढ़ाया जाता है और दूसरे व्यक्ति मन्नत मांगनेवाले घोड़े को लूटते हैं. जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है, वे अगले वर्ष घोड़े का जोड़ा लगा कर उक्त स्थान पर चढ़ाते हैं. मेले में सिर्फ सारण ही नहीं, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत अन्य जिलों से श्रद्धालु आते हैं. घोड़ा बेचनेवाले दुकानदार भी दो दिन पहले से ही पहुंचते हंै. मिट्टी का उक्त घोड़ा 10 रुपये से 50 रुपये तक बिकता है. मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय सहनी व सचिन मुकेश कुमार सहनी ने बताया कि मेला प्रारंभ होने के पूर्व विधिवत अमरनाथ बाबा की पूजा-अर्चना होती है. इसके बाद प्रारंभ होता है दंपतियों द्वारा घोड़ा लुटाने व लूटने का दौर.
BREAKING NEWS
घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेले की तैयारियां पूरी, मेला आज
मन्नत मांगनेवाले लुटाते हैं घोड़ेफोटो हैतरैया (सारण). प्रखंड के बनिया हसनपुर गांव में ‘घोड़ा लुटावन पुत्र पावन’ मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. बताते चलें कि घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला प्रत्येक वर्ष चैत नवमी व दशमी को लगता है. इस मेले में वैसे दंपती, जो नि:संतान हैं या जिन्हें पुत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement