पटना: किस माह में किस शिक्षक व कर्मचारी को कितना वेतन भुगतान हुआ, इसकी मॉनीटरिंग होगी. इसके लिए नियोजित शिक्षकों की तरह विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में वेतन भुगतान की व्यवस्था लागू होगी.
वेतन की राशि पहले की तरह विवि को ही जायेगी व उनके द्वारा ही कॉलेजों को जायेगी. लेकिन, अब नये सिरे से सभी विवि व कॉलेजों का बैंक खाता खुलेगा. राशि का स्थानांतरण इलेक्ट्रॉनिक विधि से होगा. एक खास खाता होगा, जिसकी डिटेल जानकारी विभाग के पास रहेगी. इसके लिए बैंकों से संपर्क साधा जा रहा है.
अक्तूबर में शुरू होगी प्रक्रिया
इस साल की शुरुआत में ही यह योजना बनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह लंबित रही. प्राचार्यो की साप्ताहिक बैठकों में भी इस योजना की जानकारी विभाग ने दी थी. अब अक्तूबर तक नयी व्यवस्था से भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. हर माह की वेतन-पेंशन राशि उसी माह की 20 तारीख तक विश्वविद्यालयों को जारी कर दी जायेगी, ताकि पहले सप्ताह में वेतन-पेंशन शिक्षक-कर्मचारी के खाते में चला जाये. राज्य के विवि व कॉलेजों में अभी करीब 25 हजार शिक्षकेतर कर्मचारी व छह हजार शिक्षक कार्यरत हैं.