दानापुर: नवनिर्मित पाटलिपुत्र स्टेशन से 25 अगस्त को ट्रेनों का परिचालन शुरू होनेवाला है. इस कारण गुरुवार को रेलवे व जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पाटलिपुत्र स्टेशन से रूपसपुर ओवर ब्रिज तक रेलवे लाइन के किनारे से अवैध रूप से बनायी गयीं झोंपड़ियों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. इस संबंध में लोगों का कहना है कि बिना नोटिस के ही रेलवे व जिला प्रशासन ने झोंपड़ियों को ध्वस्त कर दिया.
इससे करीब पांच सौ परिवार खुले आकाश के नीचे जीवन बसर करने को विवश हैं. गंगा ब्रिज के उपमुख्य अभियंता धर्म प्रकाश व सीनियर सेक्शन अभियंता संजय कुमार ने बताया कि 25 अगस्त से पाटलिपुत्र स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के दोनों ओर अतिक्रमण कर लोगों ने झोंपड़ियां बना ली थीं.
ट्रेनों के परिचालन में कोई परेशानी न हो. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से झोंपड़ियों को ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि नहर के किनारे रेलवे लाइन से सटे 15 से 20 फुट तक अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था. अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सरवर भारती , जिला कंट्रोल प्रभारी चंद्रशेखर, फुलवारीशरीफ के सीओ पुष्पराज , दानापुर के अंचल निरीक्षक अनुज कुमार आदि मौजूद थे.