फोटो – पीएनबी के महाप्रबंधक शंभु किशोर मल्लिक ने कहा : – प्रभात खबर का ऑटो शो विद ड्रीम होम एक्सपो शुरू संवाददाता,पटना आज देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की क्रय शक्ति दोनों बढ़ी है. लोग अब महंगे कार व घर खरीदना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑटो शो विद ड्रीम होम एक्सपो में बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है. उन्हें जानकारी है कि उनके ग्राहक पटना सहित बिहार में भी हैं. ये बातें पीएनबी के महाप्रबंधक ( बिहार-झारखंड) शंभु किशोर मल्लिक ने कहीं. श्री मल्लिक गुरुवार को सिन्हा लाइब्रेरी मैदान में आयोजित चार दिवसीय ऑटो शो विद ड्रीम हाउस के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. शो में हर आय वर्ग के लिए वाहन प्रदर्शित किये गये हैं. आवश्यकता और आराम दोनों का ध्यान रखा गया है. बैंक ने भी स्टॉल लगाये हैं, ताकि लोगों को आसानी से लोन मिल सके. विक्रेताओं और ग्राहकों के लिए यह सेंटर प्वाइंट साबित होगा. प्रभात खबर का अच्छा कांसेप्ट : पीएनबी के सर्किल हेड अशोक कुमार दरगन ने कहा कि प्रभात खबर का कांसेप्ट अच्छा है. एक ही छत के नीचे कार व घर के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. इससे न सिर्फ ग्राहकों को आसानी होती है, बल्कि डीलरों व बिल्डरों के लिए भी अच्छा ऑप्शन हैं. मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ करेगा, तभी विकास होगा. मौके पर पीएनबी के मुख्य प्रबंधक नेयाज अहमद, प्रबंधक गोनू प्रभाकर, प्रभात खबर के बिजनेस हेड (बिहार) पुनीत खंडेलिया, स्थानीय संपादक पंकज मुकाती, वरीय प्रबंधक (विज्ञापन) चेतन आनंद, सहायक प्रबंधक असर अहमद खान, प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह, विज्ञापन पदाधिकारी प्रशांत सिसोदिया, मृगनयनी, एचएन तिवारी, संजय चौधरी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्राहकों के लिए सेंटर प्वाइंट है ऑटो शो, मुख्य खबर
फोटो – पीएनबी के महाप्रबंधक शंभु किशोर मल्लिक ने कहा : – प्रभात खबर का ऑटो शो विद ड्रीम होम एक्सपो शुरू संवाददाता,पटना आज देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की क्रय शक्ति दोनों बढ़ी है. लोग अब महंगे कार व घर खरीदना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement