लाठी चार्ज पर सरकार जवाब दे, अन्यथा नहीं चलने देंगे विधानसभासंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अहिंसक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस पर विधायकों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई को उन्होंने जालियां वाला बाग कांड की याद ताजी करने वाली घटना बताया. पांडेय ने कहा कि बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था के सवाल पर छात्र सड़क पर उतरे थे. छात्रों की भावनाओं को लाठी और गोली से दबाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने कहा है कि लाठी चार्ज में 60 से अधिक छात्र जख्मी हुए हैं. आर ब्लॉक के पास पहुंचे विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण जुलूस पर जिस तरीके से राइफल एवं डंडे से लैस जवानों ने हमला बोला और गोलियां दागनी शुरू की, उसने जालियां वाला बाग कांड की याद ताजी कर दी है. पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए विधानसभा में मुख्य विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में शिक्षा का माहौल खराब हो गया है. इसके कारण छात्र पलायन कर रहे हैं. राज्य में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार का ड्डा बना हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति भुगतान में करोड़ों का घोटाला हुआ है. विद्यार्थी परिषद के 50 हजार छात्रों ने इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था. उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा में लाठी चार्ज पर जवाब दे, अन्यथा विधानसभा को नहीं चलने देंगे.
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठी चलायी : मंगल
लाठी चार्ज पर सरकार जवाब दे, अन्यथा नहीं चलने देंगे विधानसभासंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अहिंसक और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस पर विधायकों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई को उन्होंने जालियां वाला बाग कांड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement