भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली के खड्ड में पलट जाने से उसपर सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि 10 अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस अधीक्षक एस के नायक ने आज बताया कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के बलुआ थाना अंतर्गत पट्टी गांव निवासी शिवपूजन तिवारी (50), अगस्तीपुर गांव निवासी अरविन्द कुमार पांडेय (45) एवं जयप्रकाश पांडेय (40) और मजदहा गांव निवासी कैलाश चौरसिया (55) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग तीर्थ यात्र पर मुंडेश्वरी मंदिर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो जीप के हेडलाइट की तेज रोशनी ट्रैक्टर चालक की आंख पर पडी जिससे वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और उसका ट्रैक्टर ट्राली इंजन सहित सडक किनारे खड्ड में जा गिरा. उन्होंने बताया कि इस हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये तथा घायलों को इलाज के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.