19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने जेइ को कुचला

पटना सिटी: ट्रक ने बुधवार की सुबह जूनियर इंजीनियर की जान ले ली. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी पर घटी . हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मुंगेर के शास्त्री नगर, संदलपुर निवासी 56 वर्षीय कनीय अभियंता अरुण […]

पटना सिटी: ट्रक ने बुधवार की सुबह जूनियर इंजीनियर की जान ले ली. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी पर घटी . हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मुंगेर के शास्त्री नगर, संदलपुर निवासी 56 वर्षीय कनीय अभियंता अरुण कुमार मेहता यहां रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह पथ में रहते थे . वे घर से कार्यालय जाने को निकले थे. इसी दरम्यान यह हादसा हो गया.

हाजीपुर जाने में हादसा

घटना के संबंध में भतीजे ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास में चाचा घर से हाजीपुर जाने के लिए बाइक लेकर निकले थे, इसी दरम्यान यह हादसा हो गया. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में पदस्थापित अवर प्रमंडल पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता का तबादला कुछ दिन पहले ही अवर प्रमंडल कार्यालय, हाजीपुर में हुआ था. वे प्रतिदिन सुबह घर से हाजीपुर स्थित कार्यालय जाने के लिए निकलते थे. बुधवार को भी जब निकले, इसी क्रम में यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

आइकार्ड से हुई पहचान

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अगमकुआं व यातायात थानों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि मृतक के पॉकेट की तलाशी लेने में मिले पहचानपत्र से उनकी पहचान हुई.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. अस्पताल पहुंचा भतीजा चाचा के मौत के सदमे को नहीं सह पा रहा था, वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें