27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र से बिहार को लगातार मिल रहा तोहफा: मोदी

पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि रेल और आम बजट में बिहार को सौगात देने के बाद बरौनी थर्मल की दो 250 मेगावाट की विस्तारित इकाइयों के लिए स्वतंत्र कोल ब्लॉक तथा बक्सर में मेगा फूडपार्क का आवंटन कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को तोहफा देने का सिलसिला […]

पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि रेल और आम बजट में बिहार को सौगात देने के बाद बरौनी थर्मल की दो 250 मेगावाट की विस्तारित इकाइयों के लिए स्वतंत्र कोल ब्लॉक तथा बक्सर में मेगा फूडपार्क का आवंटन कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार को तोहफा देने का सिलसिला जारी रखा है. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने महज दस महीने के अपने कार्यकाल में बिहार की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए बांका में जहां अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट और पहली बार बिहार को स्वतंत्र रूप से कोल ब्लॉक का आवंटन किया है. बिहार को आवंटित झारखंड के हजारीबाग स्थित बदाम कोल ब्लॉक में 144 मीटरिक टन गुणवत्ता वाला कोयला रिजर्व है. अगले 25 वर्षों तक इससे बरौनी थर्मल की आवश्यकता पूरी होगी. मोदी ने कहा कि इसके पहले बिहार को झारखंड के साथ संयुक्त रूप से उरमा पहाड़ी टोला कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रद्द कर दिया गया. केंद्र सरकार ने बक्सर में आम्रपाली समूह को मेगा फूडपार्क स्थापित करने की स्वीकृति दी है. मेगा फूडपार्क की कुल लागत का 50 प्रतिशत केंद्र सरकार अनुदान के तौर पर देगी. इसके पहले भागलपुर में मेगा फूडपार्क की मंजूरी दी गयी थी, मगर राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण आजतक वहां लग नहीं पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें