22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान परिसंघ ने की चायनीज कृषि यंत्रों पर प्रतिबंध की मांग

पटना. राज्य में किसानों को यांत्रिकीकरण पर अनुदान देने की योजना में सभी तरह के चायनीज कृषि यंत्रों को इससे बाहर रखने की मांग भारतीय किसान संघ परिसंघ (सीआइएफए) ने की है. संघ ने राज्य में चीन निर्मित कृषि यंत्रों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग सरकार से करते हुए राज्यपाल, कृषि उत्पादन […]

पटना. राज्य में किसानों को यांत्रिकीकरण पर अनुदान देने की योजना में सभी तरह के चायनीज कृषि यंत्रों को इससे बाहर रखने की मांग भारतीय किसान संघ परिसंघ (सीआइएफए) ने की है. संघ ने राज्य में चीन निर्मित कृषि यंत्रों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग सरकार से करते हुए राज्यपाल, कृषि उत्पादन आयुक्त, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य को ज्ञापन सौंपा है. सीआइएफए के समन्वयक अशोक कुमार ने मांग की है कि किसानों के लिए सही मशीनरी का प्रबंध सरकार कराये. चायनीज यंत्रों की क्वालिटी काफी खराब होने से खेत में कुछ दिनों बाद ही यह खराब होने लगते हैं. इसका किसानों की उत्पादकता पर काफी खराब असर पड़ता है. गरीब किसानों के लिए बार-बार यंत्र खरीदना संभव भी नहीं होता है. इस वजह से उन्हें परेशानी होती है. यंत्र बनवाने में भी उनकी गाढ़ी कमाई चली जाती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक कृषि यंत्रों का मूल्य निर्धारित नहीं किया है. इस वजह से कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियां लागत मूल्य से चार से आठ गुणा ज्यादा एमआरपी निर्धारित कर किसानों को लूट रही हैं. इस लूट को रोकने में कृषि विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ विभागीय अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. कई दूसरे राज्यों ने कृषि यंत्रों के मूल्यों का निर्धारण कर दिया है. अगर राज्य सरकार मूल्य का निर्धारण कर दे, तो किसानों को काफी बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें