पटना: आये दिन लगनेवाला जाम शहरवासियों के लिए बड़ी समस्या है. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने इसके निदान के लिए कई प्रयास किये, पर सफलता हाथ नहीं लगी. बुधवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस समस्या के हल के लिए होटल मौर्या में ‘पटना ट्रैफिक मैनेजमेंट : समस्या व समाधान’ पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें पुलिस, नगर निगम, शैक्षणिक संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व विशेषज्ञों को एक मंच पर लाया गया तथा उनसे समस्या व समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. लोगों ने ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए मेट्रो या मोनो रेल के परिचालन, अधिक-से-अधिक पार्किग स्थल के निर्माण, वेंडिंग जोन बनाने व फुटपाथ को अतिक्रमणमुक्त करना प्रमुख उपाय बताया.
कौन-कौन थे मौजूद
कॉन्फ्रेंस में पटना प्रमंडल के कमिश्नर बाला प्रसाद, जोनल आइजी सुशील एम खोपड़े, आइजी (स्पेशल ब्रांच) डॉ परेश सक्सेना, राइट्स लिमिटेड के डीजीएम अभय नेगी, मेयर अफजल इमाम, एएसपी अशोक कुमार सिन्हा, अरबन ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट इशिता चौहान, निदान के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर राकेश कुमार त्रिपाठी, ट्रैफिक डीएसपी प्रथम राजवंश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी द्वितीय विजय कुमार, बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य जेकब, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रोफेसर अनामिका आदि शामिल थे.
पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के रेसिडेंट डायरेक्टर कमल साही ने किया. कॉन्फ्रेस में एसएसपी व ट्रैफिक एसपी को भी आमंत्रित किया गया था मगर वे नहीं आये.