19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्वत लेते रोहतास के सिविल सर्जन गिरफ्तार

फोटो 24 एसएएस1:-निगरानी की गिरफ्त में सिविल सर्जन अशोक कुमार सिंह. दिनारा के कोचरिया स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लिपिक से लिये थे एक लाख रुपयेलिपिक की नियुक्ति को वैध ठहराने का मामला प्रतिनिधि, सासाराम (ग्रामीण)निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना से आयी एक टीम ने मंगलवार को रोहतास के सिविल सर्जन (सीएस) डॉ अशोक […]

फोटो 24 एसएएस1:-निगरानी की गिरफ्त में सिविल सर्जन अशोक कुमार सिंह. दिनारा के कोचरिया स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लिपिक से लिये थे एक लाख रुपयेलिपिक की नियुक्ति को वैध ठहराने का मामला प्रतिनिधि, सासाराम (ग्रामीण)निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना से आयी एक टीम ने मंगलवार को रोहतास के सिविल सर्जन (सीएस) डॉ अशोक कुमार सिंह को उनके दफ्तर से रिश्वत के एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया. टीम पूछताछ के लिए उन्हें पटना ले गयी. टीम की अगुआई कर रहे निगरानी के डीएसपी महाराजा कनिष्ठ कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत करनेवाला दिनारा प्रखंड के कोचरिया स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत है. वह बिक्रमगंज के धनगाई का रहनेवाला है. उसकी नियुक्ति अप्रैल, 2013 में अनुकंपा के आधार पर हुई थी.सीएस ने उसकी नियुक्ति को अवैध बताया था. उसे वैध करने के लिए उन्होंने लिपिक से एक लाख रुपये की मांग की. लिपिक ने निगरानी विभाग में गत 19 मार्च को इस बात की शिकायत दर्ज करायी. विभाग ने 20 मार्च को मामले का सत्यापन किया और 24 मार्च को एक टीम गठित कर सीएस कार्यालय में छापेमारी की. निगरानी ने सीएस को एक लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, अजीत कुमार, ईश्वर प्रसाद, हवलदार शमीम, सिपाही मणिकांत सिंह व शशिकांत शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें