संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में सोमवार को लखीसराय के बच्चों ने सदन की कार्यवाही देखी. सभी बच्चे बिहार दिवस के टी-शर्ट में नजर आ रहे थे. विधानसभा के पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही देख कर स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे. उच्च विद्यालय केली सेनपुर के बंटी चंद्रवंशी ने कहा कि अब तक सिर्फ टीवी पर सदन की कार्यवाही देखी थी. पहली बार सभी विधायकों को एक साथ देखा. किसी प्रश्न पर कैसे जवाब दिया जाता है और फिर उस पर कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं यह पता चला. विधायक लोगों के हित वाले सवाल कर रहे थे. उच्च विद्यालय हलसी की फूलो व राधा कुमारी विधानसभा में अनुशासन व सुरक्षा देख कर खुश हुई. उन्होंने कहा कि जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष आये सारे विधायक खड़े हो गये. इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो लोग एक-एक कर सवाल कर रहे थे और मंत्री उसका जवाब दे रहे थे. यह देख कर बहुत अच्छा लगा. उच्च विद्यालय मननपुर के विवेक कुमार ने कहा कि विधानसभा में कैसे मामले उठाये जाते हैं और उसका मंत्री कैसे जवाब देते हैं यह पता चला. हाइ स्कूल सूर्यगढ़ा की प्रीति ने कहा कि यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. ऐसी ही सुरक्षा हमारे शहरों में भी होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
लखीसराय के बच्चों ने देखी सदन की कार्यवाही
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में सोमवार को लखीसराय के बच्चों ने सदन की कार्यवाही देखी. सभी बच्चे बिहार दिवस के टी-शर्ट में नजर आ रहे थे. विधानसभा के पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही देख कर स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आ रहे थे. उच्च विद्यालय केली सेनपुर के बंटी चंद्रवंशी ने कहा कि अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement