31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण की रक्षा के लिए नीतीश ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हुए आज कहा कि पर्यावरण की रक्षा से सबकी रक्षा होगी. भाई-बहनों के प्रेम के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईयों का […]

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हुए आज कहा कि पर्यावरण की रक्षा से सबकी रक्षा होगी. भाई-बहनों के प्रेम के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर पटना स्थित राजधानी वाटिका में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईयों का दायित्व है कि बहनों की रक्षा करें और इसी तरह इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेडों की रक्षा का संदेश देना है तथा उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेना है.

कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने की थी.राजधानी वाटिका में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला और स्कूली छात्रओं ने मुख्यमंत्री के कलाई पर राखी बांधी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल सदस्य बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, श्याम रजक के अलावा वन एवं पर्यावरण सचिव दीपक कुमार सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें