पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विधान परिषद की कार्रवाई के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर सत्ता व विपक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया. सत्ता पक्ष के नीरज कुमार ने मामला उठाते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं. जब सभापति द्वारा उन्हें बुलाये जाने की बात कही गयी, तो वे सदन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं. वे सभापति से जानना चाह रहे थे कि वे सदन की बात मान रहे हैं या नहीं. इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन को कार्रवाई का अधिकार है या नहीं इसे देखना है. इस पर राय बनाया जायेगा. सत्ता पक्ष का साथ देते हुए विपक्ष ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की. डा. संजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रो. नवल किशोर यादव ने विरोध जताया. हरेंद्र प्रताप पांडेय ने कहा कि विधान परिषद की कार्रवाई पर अंगुली उठा रहे हैं. सदन के ऊपर प्रश्न खड़ा करना प्रीवलेज का विषय बनता है. प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि वे विधान मंडल से ऊपर नहीं हैं. सरकार की ओर से जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस मामले में नियमन देना आसन का अधिकार है. आप अपने स्तर से चर्चा करा लें. सरकार को कोई एतराज नहीं है. सर्वोच्च सदन के बारे में टिप्पणी उचित नहीं है. सभी पदाधिकारी व पद धारक को अपने दायरे में रहना चाहिए. इस पर सभापति ने कहा कि मंगलवार को दो बजे उनके कक्ष में सभी दलों के साथ चर्चा होगी.
सदन के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सभापति ने सभी दलों की बैठक बुलायी आज
पटना. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा विधान परिषद की कार्रवाई के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर सत्ता व विपक्ष के सदस्यों ने विरोध जताया. सत्ता पक्ष के नीरज कुमार ने मामला उठाते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं. जब सभापति द्वारा उन्हें बुलाये जाने की बात कही गयी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement