23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विभागों में बिहार के उत्पादों की होगी खरीद

पटना: सरकारी विभागों में सूबे निर्मित सामान का ही उपयोग होगा. सरकारी विभाग में सिर्फ बाहर के उन्हीं सामान का इस्तेमाल होगा,जो बिहार में नहीं बनते हैं. इसके लिए उद्योग विभाग ने 65 उत्पादों की सूची जारी की है. सरकारी विभागों में बिहार के प्रोड्क्ट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सामग्री खरीद […]

पटना: सरकारी विभागों में सूबे निर्मित सामान का ही उपयोग होगा. सरकारी विभाग में सिर्फ बाहर के उन्हीं सामान का इस्तेमाल होगा,जो बिहार में नहीं बनते हैं. इसके लिए उद्योग विभाग ने 65 उत्पादों की सूची जारी की है.

सरकारी विभागों में बिहार के प्रोड्क्ट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सामग्री खरीद अधिमानता नीति बनायी है. नीति के तहत सरकारी विभागों में बिहार के उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. टेंडर में बिहार के उन्हीं उद्योगों को प्राथमिकता मिलेगी, जिनका उद्योग विभाग ने निबंधन किया हो.

प्रावधान के तहत टेंडर के दौरान अन्य राज्यों की इकाइयों से 15 प्रतिशत कम बोली लगाने पर भी बिहार के उद्योगों के प्रोड्क्टस को खरीद में प्राथमिकता मिलेगी. बिहार में एयर ब्रेक पाइप, बैटरी, सोलर लैंप, सॉफ्ट ड्रिंक, बिस्कुट-केक, वर्मी कंपोस्ट, अरवा चावल, विद्युत ट्रांसफॉर्मर, कृषि यंत्र, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, पीवीसी पाइप, प्लाइ वुड, वाटर टैंक, हैंड पंप, सीमेंट, टीएमटी रॉड, साइकिल, पीवीसी पोल, स्टील फर्नीचर, मेडिकल इक्यूपमेंट्स, जूट बैग और रोड-रॉलर आदि का निर्माण बड़े पैमाना पर हो रहा है.

इन जगहों पर हो रहा उत्पाद का निर्माण
सामान निर्माण स्थल
एयर ब्रेक पाइप मकसपुर, मुंगेर
ओस्टर बैटरी दीघा घाट,पटना
सॉफ्ट ड्रिंक हाजीपुर
बिस्कुट-केक हाजीपुर
वर्मी कंपोस्ट हरनौत, नालंदा
पाम ऑयल दुर्गावती, कैमूर
मैकेनाइज्ड ब्रेड हाजीपुर
विद्युत ट्रांसफॉर्मर हाजीपुर
थ्रेसर नूर सराय, नालंदा
सामान निर्माण स्थल
प्लाइवुड हाजीपुर
डिस्पोजल सिरिंज बुद्ध मार्ग, पटना
वाटर टैंक खेदालपुरा, बिहटा
सीमेंट कुल्हड़िया, भभुआ
टीएमटी रॉड पूर्णिया
साइकिल औरंगाबाद
जूट बैग नवरंगा, समस्तीपुर
रोड रॉलर बोरिंग केनाल रोड, पटना
हैंड पंप बेगूसराय, समस्तीपुर , पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें