सरकारी विभागों में बिहार के प्रोड्क्ट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने सामग्री खरीद अधिमानता नीति बनायी है. नीति के तहत सरकारी विभागों में बिहार के उत्पादों की खरीद को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. टेंडर में बिहार के उन्हीं उद्योगों को प्राथमिकता मिलेगी, जिनका उद्योग विभाग ने निबंधन किया हो.
प्रावधान के तहत टेंडर के दौरान अन्य राज्यों की इकाइयों से 15 प्रतिशत कम बोली लगाने पर भी बिहार के उद्योगों के प्रोड्क्टस को खरीद में प्राथमिकता मिलेगी. बिहार में एयर ब्रेक पाइप, बैटरी, सोलर लैंप, सॉफ्ट ड्रिंक, बिस्कुट-केक, वर्मी कंपोस्ट, अरवा चावल, विद्युत ट्रांसफॉर्मर, कृषि यंत्र, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, पीवीसी पाइप, प्लाइ वुड, वाटर टैंक, हैंड पंप, सीमेंट, टीएमटी रॉड, साइकिल, पीवीसी पोल, स्टील फर्नीचर, मेडिकल इक्यूपमेंट्स, जूट बैग और रोड-रॉलर आदि का निर्माण बड़े पैमाना पर हो रहा है.