22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में कांग्रेस की पदयात्रा पर हमला

मखदुमपुर(जहानाबाद): प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जारी किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा के रविवार को यहां पहुंचने पर उसमें शामिल लोगों पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. हमलावरों ने पदयात्राियों पर पहले टमाटर व अंडे फेंके और फिर लाठी-डंडे से पिटाई की, जिसमें कई पार्टी पदाधिकारियों व […]

मखदुमपुर(जहानाबाद): प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जारी किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा के रविवार को यहां पहुंचने पर उसमें शामिल लोगों पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया.
हमलावरों ने पदयात्राियों पर पहले टमाटर व अंडे फेंके और फिर लाठी-डंडे से पिटाई की, जिसमें कई पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चोटें आयी हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने इसे भाजपा को खुश करने की ओछी राजनीति का परिणाम बताया. 20 मार्च को बोधगया से यह पदयात्रा शुरू हुई थी, जो पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा में खत्म होगी.

तीसरे दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी के नेतृत्व में पदयात्रा जैसे ही मखदुमपुर बाजार के पाई बिगहा मोड़ के पास पहुंची, पूर्व प्रायोजित असामाजिक तत्वों ने पहले काले झंडे दिखाये और फिर टमाटर और अंडे फेंकने लगे. पदयात्रा में शामिल नेताओं ने जवाब में जब टमाटर फेंकना शुरू किया तो असामाजिक तत्वों ने पदयात्रा में शामिल नेताओं की लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी. बाद में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर विरोध किया. चौधरी के गार्डो ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की, तब हमलावर भाग खड़े हुए. हमले में प्रदेश सचिव धीरूयादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मिल्लत रहमानी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र राम व रंजीत झा घायल हो गये, जिनका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें