संवाददाता,पटनाआपदा आने पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान दस फुट से अधिक मोटी दीवार को भी आसानी से काट कर आपको निकाल लेंगे. यही नहीं मलबे में दबे किसी इनसान का पता लगाने के लिए छोटी सी सुराख कर अंदर की पूरी स्थिति देखी जा सकती है. आपदा के समय बचाव में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी बिहार दिवस पर गांधी मैदान में लगी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की प्रदर्शनी में एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, एसटीएफ,सीआइडी,रेडक्रॉस,ट्रैफिक पुलिस,अग्निशमन और इंडियन ऑयल समेत कई विभागों ने आपदा के समय बचाव को लेकर स्टॉल लगाया है.जैविक खतरे से भी बचाव संभव : एनडीआरएफ के स्टॉल पर आपदा से बचाव के दौरान इस्तेमाल होने वाले सेटेलाइट फोन, ड्रिलर, कटर, ह्रदय गति मापने की डेलसर यूनिट, ऑक्सीजन, गर्दन व पैर की टूटी हड्डियों को तत्काल बांधने की पट्टी तथा आसानी से मिलने वाली सामान को इस्तेमाल कर बनाये गये नाव सहित कई उपकरण रखे गये हैं. जैविक व रासायनिक खतरे के दौरान पहन कर बचाव किये जाने वाले मास्क व जैकेट को भी दिखाया गया है. ट्रैफिक नियमों की दे रहा जानकारी : आपदा प्रबंधन विभाग भूकंप व अगलगी के दौरान कम से कम क्षति होने व तत्काल राहत पहुंचाने की जानकारी पंपलेट व काउंसेलिंग के माध्यम से दे रहा है. प्राधिकार की तरफ से आपदा को लेकर लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी चल रहा है. इसी तरह ट्रैफिक पुलिस ने आदर्श सिग्निलिंग व्यवस्था को दिखायी है. उनके स्टॉल पर रविवार को इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से करीब एक सौ ऑटो चालकों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी भी दी गयी.
बिहार दिवस: आपदा आयी, तो दीवार काट कर भी निकाल लेंगे जवान
संवाददाता,पटनाआपदा आने पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान दस फुट से अधिक मोटी दीवार को भी आसानी से काट कर आपको निकाल लेंगे. यही नहीं मलबे में दबे किसी इनसान का पता लगाने के लिए छोटी सी सुराख कर अंदर की पूरी स्थिति देखी जा सकती है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement