पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में कानून के राज का दावा हवा-हवाई साबित हो रही है. एक बार फिर अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले एक पखवारे में ट्रेनों में लूटपाट की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं. रोड डकैतियों के साथ ही हत्या और बलात्कार की घटनाओं […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में कानून के राज का दावा हवा-हवाई साबित हो रही है. एक बार फिर अपराध की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पिछले एक पखवारे में ट्रेनों में लूटपाट की तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं. रोड डकैतियों के साथ ही हत्या और बलात्कार की घटनाओं से पुराने दिनों की यादें ताजा हो गयी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दुबारा सत्ता संभाले एक महीने हो गये, पर कानून का राज कायम करने में वे पूरी तरह से विफल रहे हैं.
ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की सुबह चार हथियारबंद अपराधियों ने जम कर लूटपाट की. कई यात्रियों से मारपीट कर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लूट लिये. राजधानी पटना से सटे खुसरूपुर स्टेशन पर हुई लूटपाट की इस घटना से रेलयात्रियों में दहशत है. इसके पूर्व 13 मार्च को किऊल-बरौनी रेलखंड पर रक्सौल से हावड़ा जा रही 13044 डाउन ट्रेन में करीब एक दर्जन अपराधियों ने तीन स्लीपर बोगियों में धावा बोल कर तीन लाख से अधिक की संपत्ति की लूटपाट की.
विरोध करने पर एक महिला को चाकू मार कर घायल कर दिया था. 25 फरवरी को बख्तियारपुर स्टेशन पर जीआरपी के जवान को तिलैया-बख्तियारपुर पैसेंजर ट्रेन में अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था.
उन्होंने कहा कि सड़क लूट की घटनाओं में भी काफी वृद्धि हुई है. 25 फरवरी को नवादा, नालंदा और बांका में दर्जनों वाहनों से लूटपाट हुई. पिछले दो सप्ताह में मुजफ्फरपुर में 50 लाख का कपड़ा लदा ट्रक लूट लिया गया तथा नवादा में सड़क पर पेड़ गिरा कर कई वाहनों से लूटपाट की गयी. मुंगेर में वाहनों से आठ लाख के सामान व नगद तथा बक्सर में चलती ट्रेन में एक व्यवसायी से पांच लाख के साने लूट लिये गये. उन्होंने कहा कि आज भी सीवान में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का दहशत फिर कायम होता जा रहा है.
पिछले महीने के आखिरी हफ्ते औरंगाबाद और पटना सिटी के खाजेकलां में ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पालीगंज में किसान की हत्या, मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष की हत्या, सहरसा में महंत को पीट-पीट कर हत्या और समस्तीपुर में गोली मार कर शराब व्यापारी की हत्या सहित हत्या की कई बड़ी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था की खस्ताहाली का हवाला देकर नीतीश कुमार दुबारा सत्ता पर काबिज हुए पर, उनकी हनक कहीं दिख नहीं रही है.