पटना सिटी: अपराधियों ने धनंजय कुमार की कनपटी में गोली मार कर हत्या करने के बाद लाश को पानी से भरे गड्डे में डाला दिया. यह वारदात सोमवार की रात बाइपास थाना क्षेत्र में घटी. हत्या का कारण पुलिस तलाश रही है. महारानी कॉलोनी में धनंजय कुमार (38 वर्ष) का घर है. घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर अखिलेश नगर में उसकी किराना की दुकान है. पत्नी ममता देवी ने रात करीब नौ बजे धनंजय को फोन कर बाजार से दो बल्ब लेते आने के लिए कहा था. दुकान बंद कर वह घर वापस लौट रहा था. रास्ते में कमलदह मंदिर से पहले अपराधियों ने उसकी गोली मार हत्या कर दी. गोली दायें तरफ की कनपटी को छेद करती हुए गाल व गरदन से बाहर निकल गयी.
पानी से भरे गड्डे में डाली लाश
स्वास्थ्य विभाग से अवकाशप्राप्त पिता भरोसा शर्मा ने बताया कि देर रात तक इकलौते बेटे के घर वापस नहीं लौटने पर उसे खोजने के लिए निकले. कमलदह से पहले सड़क किराने धनंजय के एक पैर का चप्पल दिखा. टार्च की रोशनी में देखा कि वहां पर काफी खून गिरा हुआ है . इधर-इधर तलाश करने पर पाया कि बेटे का शरीर पानी से भरे गड्डे में गिरा पड़ा है.पैर बाहर की ओर , जबकि पूरा शरीर पानी के नीचे था.
यह बात स्पष्ट हो रही थी कि सड़क किनारे गोली मार हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को गड्डे में डाल में डाल दिया था.धनंजय के सिर का बाल दो जगहों से नोंचा हुआ था. पुलिस मानना है कि बाल पकड़ कर ही लाश को पानी में डाला गया. घटना के बाद से धनंजय का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल का प्रिंट आउट निकला जा रहा है.