पटना: शास्त्री नगर थाने के पार्क रोड से 17 अगस्त से गायब चालक मुन्ना यादव की पत्नी मंगलवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर अपने दोनों बच्चों के साथ मिली. वहां से अपने घर लौटी विवाहिता ने जो बयान दिया है, वह चौंकाने वाला है.
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि 17 अगस्त को जब वह अपने दोनों बच्चों के साथ बिस्कुट खरीदने जा रही थी, तो सुनीता देवी तथा दो युवक विकास एवं कमलेश कुमार ने बच्चों के साथ अपहरण कर सफेद रंग की मारुति कार से कहीं ले गये थे. इस बीच उनलोगों ने कुछ सुंघाया. जब होश आया, तो वह हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर थी.
उसके पास दोनों बच्चे थे और पास में एक थैला रखा था, जिसमें नये कपड़े पड़े थे. विवाहिता के पति मुन्ना यादव ने बताया कि उसकी पत्नी अचानक गायब हो गयी थी, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गयी थी. इधर पुलिस ने विवाहिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और घटना के संबंध में जांच कर रही है.