पटना: दो दिनों से राजधानी सहित पूरे सूबे के मौसम में बदलाव है. इससे लोग गरमी से राहत महसूस कर रहे हैं. अगले दो दिनों तक तापमान में यह गिरावट जारी रहेगी. इसकी वजह सूबे में बह रही पुरवा हवा है, जिसमें नमी अधिक है.
इससे आसमान में बादल भी बना हुआ है और सूबे के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो गुरुवार तक तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया जायेगा और पूर्वी बिहार में हल्की बारिश भी होगी.
सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है. यह स्थिति सिर्फ राजधानी में नहीं, बल्कि पूरे राज्य की है. गया का अधिकतम तापमान 38.8 व न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री से दर्ज किया गया.