पटना: बाजार समिति की साधना सिन्हा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें वाशिंग मशीन मिली. सोमवार को प्रभात खबर की न्यू इयर धमाका स्कीम ‘कूपन काटो, चिपकाओ और निश्चित इनाम पाओ’ के तहत पाठकों के बीच उपहार बांटा गया.
साधना सिन्हा के साथ ही जक्कनपुर निवासी लाल बिहारी पासवान को वाशिंग मशीन मिली. वहीं, पटना सिटी के संजीत कुमार को फ्रिज व फतुहा के रविशंकर सिंह को इलेक्ट्रॉनिक केतली मिली. रविशंकर को सीनियर सकरुलेशन मैनेजर टीपी सिंह, साधना सिन्हा व लाल बिहारी पासवान को सकरुलेशन मैनेजर नवनीत शर्मा व संजीत कुमार को चीफ मैनेजर (सकरुलेशन) पीके कार ने पुरस्कृत किया.
विजेताओं ने उपहार पाने पर खुशी जताते हुए प्रभात खबर को बेहतरीन अखबार बताया. साधना सिन्हा ने कहा कि तीन साल से प्रभात खबर ले रही हूं. यह सभी वर्गो के पाठकों के लिए रुचिकर अखबार है. इनामी योजना काफी अच्छी है. प्रत्येक पर्व-त्योहार में दी जानेवाली जानकारी मुङो आकर्षित करती है. फतुहा के छात्र रविशंकर बताते हैं कि अखबार की खासियत किसी भी विषय में गहरी जानकारी देना है. इसकी वजह से प्रभात खबर पढ़ना पसंद करता हूं. मुझे इलेक्ट्रॉनिक केतली मिली है.
लाल बिहारी पासवान वाशिंग मशीन पाकर काफी खुश हैं. वे प्रभात खबर के नियमित पाठक हैं. उन्हें अखबार के जरिये बेटियों की शिक्षा संबंधी कई जानकारी मिल जाती है.